{"_id":"6725e1e093413365d30c7fc9","slug":"video-sanapata-ma-sathhara-fatabl-lga-tapa-cara-ma-jagaha-bnana-ka-le-jara-lga-raha-tama","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में सुधीर फुटबॉल लीग, टॉप चार में जगह बनाने के लिए जोर लगा रही टीमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में सुधीर फुटबॉल लीग, टॉप चार में जगह बनाने के लिए जोर लगा रही टीमें
सोनीपत में मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठी सुधीर फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिवंगत सुधीर सरोहा की याद में आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न स्थानों से 16 टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं।
फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजक सज्जन सरोहा ने बताया कि प्रतियोगिता में पहले दिन 12 मुकाबले खेले गए थे। जिसमें विजेता रही टीमें शनिवार को क्वार्टर फाइनल के लिए एक-दूसरे के सामने चुनौती पेश कर टॉप चार में स्थान बनाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में सड़क हादसे में बेटे सुधीर सरोहा की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद प्रत्येक वर्ष दिवाली पर सुधीर फुटबॉल क्लब की तरफ से प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ी भी प्रतिभागिता कर रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले जाम्बिया के खिलाड़ी इन्नाजुम्मुआं की टीम के नाम से खेल रहे हैं। सज्जन सरोहा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोनीपत एफसी की टीम का मुकाबला डीएफए सोनीपत के साथ खेला गया। मुकाबले में सोनीपत एफसी की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। क्लब के प्रधान दिनेश राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार व उप-विजेता टीम को 15 हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।