Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : The 38th annual festival of Arya Samaj Mandir at Kath Mandi concluded with Purnahuti in Yajurveda Parayan Mahayagya
{"_id":"674317b15add4870d7018da0","slug":"video-the-38th-annual-festival-of-arya-samaj-mandir-at-kath-mandi-concluded-with-purnahuti-in-yajurveda-parayan-mahayagya","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यजुर्वेद पारायण महायज्ञ में पूर्णाहुति के साथ काठ मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर का 38वां वार्षिक उत्सव संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यजुर्वेद पारायण महायज्ञ में पूर्णाहुति के साथ काठ मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर का 38वां वार्षिक उत्सव संपन्न
विधायक निखिल मदान ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती का नाम भारत के महापुरुषों में प्रमुख है। उन्होंने अपने ज्ञान व पुरुषार्थ से देश की जनता का न केवल भला किया, बल्कि उनकी शिक्षाओं को अपनाने से आज भी उन्नत समाज बन सकता है।
विधायक निखिल मदान काठ मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर की ओर से आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे यजुर्वेद पारायण महायज्ञ व 38वें वार्षिक उत्सव में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। रविवार को यजुर्वेद पारायण महायज्ञ में पूर्णाहुति के साथ आर्य समाज का 38वां वार्षिक उत्सव संपन्न किया गया। निखिल मदान ने कहा कि महर्षि दयानंद ने वेदों व मनुस्मृति को आगे रख जाति-पाति, छुआछूत में बंटे भारतीय समाज को ईश्वर की समान संतान बताया। समाज को एकता के सूत्र में बांधने का महान कार्य किया। महर्षि दयानंद ने सोते समाज को जगाते हुए उन्हें वेदों की ओर लौटने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पंचकूला आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त अनिल कादियान व आर्य बाल भारती स्कूल, पानीपत के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने आर्य समाज की ओर से देशहित में किए गए कार्यों की सराहना की।
यजुर्वेद महायज्ञ में आहुति डाल की विश्व शांति की कामना
वैदिक प्रवक्ता महेंद्र कुमार शास्त्री के ब्रह्मत्व में चले महायज्ञ के अंतिम दिन अरुण दहिया, शैली, भारत, सोनिया, संदीप कुमार, निशा, प्रदीप खत्री, कविता, राजेश मलिक, पुष्पा, विजय लाकड़ा, कविता, मंदीप फोगाट, सुषमा, नितिन, लता, संदीप खत्री व सविता यजमान रहे। सभी ने वैदिक रीति से महायज्ञ में आहुति देकर विश्व शांति व समस्त प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन पूर्व प्रधान कपिल देव ने किया। रामनिवास आर्य ने भजन सुनाए। कार्यक्रम में प्रधान विजय कुमार, धर्मप्रकाश दहिया, राजपाल खत्री, प्रेम सिंह चहल, सुरेश बंसल, जयसिंह दहिया, प्राचार्य नरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, अशोक गोयल, राजपाल आर्य व नारायण सिंह मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।