{"_id":"694e718c156f11dff50ab645","slug":"video-body-of-retired-soldier-who-had-been-missing-for-two-days-was-recovered-from-a-pond-in-yamunanagar-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर में दो दिन से लापता रिटायर्ड फौजी का शव जोहड़ से बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर में दो दिन से लापता रिटायर्ड फौजी का शव जोहड़ से बरामद
बाल छप्पर गांव में दो दिन से लापता रिटायर्ड फौजी का शव आज सुबह उसके घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में पड़ा मिला है। गांव के एक व्यक्ति ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। तालाब के किनारे पर कुछ खून के धब्बे भी हैं।
मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय जोत सिंह पुत्र संता सिंह निवासी बाल छप्पर के रूप में हुई। वह आर्मी से रिटायर्ड था और दो लड़कों का पिता था। एक लड़का भी आर्मी में है, जबकि दूसरा गांव में ही खेतीबाड़ी करता है।
मृतक के चचेरे भाई कुलदीप सिंह ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान था। मंगलवार की रात को करीब दस बजे वह किसी को बिना बताए घर से निकल गया था। सुबह जब परिवार वालों की आंख खुली को उसे घर पर न पाकर काफी तलाश, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस द्वारा फॉरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल पर तालाब के किनारे कुछ खून के धब्बे भी पाए गए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
मौके पर एएसपी अमरिंदर सिंह और सीआई की टीमें भी पहुंची। एएसपी ने बताया कि शव के ऊपर किसी भी प्रकार का चोट का निशान नहीं है। घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों की जांच की जा रही है। परिजनों के अनुसार जोत सिंह मानसिक रूप से परेशान था। मामले की जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।