{"_id":"696b64215357450b7d0144d2","slug":"video-security-guard-dies-of-heart-attack-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर: बैंक की छत पर किचन से मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, हार्ट अटैक से हुई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर: बैंक की छत पर किचन से मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, हार्ट अटैक से हुई थी मौत
जगाधरी वर्कशाप रोड आईटीआई के पास निजी बैंक में छत पर बने किचन से सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सिक्योरिटी गार्ड की हार्ट अटैक से मौत हुई है। मौके पर पहुंची फर्कपुर थाना और सीआईए की टीमों ने जांच की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंसूरपुर गांव निवासी 26 वर्षीय विकास दिल्ली की सिक्योरिटी कंपनी में पांच माह से काम कर रहा था। वह जगाधरी वर्कशॉप के निजी बैंक की शाखा में दोपहर तीन से रात 11 बजे तक ड्यूटी करता था। ड्यूटी के बाद बैंक शाखा पर ताला लगाकर घर चला जाता था। शुक्रवार सुबह जब बैंक कर्मचारी शाखा में आए। इस दौरान शाखा का दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया तो उसे तोड़ा गया। कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा कि छत पर सिक्योरिटी गार्ड का रसोई में शव पड़ा है। सूचना फर्कपुर पुलिस को दी। मौके पर फॉरेंसिक व सीआइए की टीम भी आई। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।