{"_id":"694e7709fc277523800341f5","slug":"video-theft-occurred-at-dandi-swami-ashram-pakka-ghat-temple-in-yamunanagar-police-have-arrested-one-suspect-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर में दंडी स्वामी आश्रम पक्का घाट मंदिर में हुई चोरी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर में दंडी स्वामी आश्रम पक्का घाट मंदिर में हुई चोरी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
अपराध शाखा -2 की टीम ने रादौर थाना क्षेत्र में दंडी स्वामी आश्रम पक्का घाट मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार। रादौर थाना क्षेत्र में दंडी स्वामी आश्रम पक्का घाट मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में रादौर निवासी अंकुश उर्फ फुल्लू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया 20 दिसंबर 2025 को सुबह के समय ईआरवी-112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि रादौर क्षेत्र स्थित मंदिर में चोरी की घटना हुई है। सूचना मिलते ही थाना रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंदिर के मुख्य पुजारी आसाराम ने पुलिस को बताया था कि रात को बाथरूम के लिए उठा था।
तभी पीछे से किसी ने सर पर वार कर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो हाथ पैर बंधे हुए थे। दानपात्र से नकदी व मंदिर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर जिसकी पहचान अंकुश उर्फ फुल्लू पुत्र सोम प्रकाश निवासी रादौर के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।