{"_id":"69245369cf718c2c01036272","slug":"video-bilaspur-former-minister-ramlal-thakur-said-parents-should-keep-constant-watch-on-the-activities-of-their-children-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर बोले- अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर रखें सतत निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर बोले- अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर रखें सतत निगरानी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उत्सव के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, एकल गीत, समूह गान, भांगड़ा, पहाड़ी नाटी, बिलासपुरी गिद्दा सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने साइबर क्राइम एवं नशा निवारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता नाटक भी प्रस्तुत किए। समारोह के कॉम्प्लेक्स के स्कूल नई सारली के नन्हे विद्यार्थियों ने पहाड़ी गीत खाना खाई लो मेरे साजना पर शानदार प्रस्तुति दी, जबकि राजपुरा स्कूल के छोटे बच्चों ने पंजाबी गीत पर धमाकेदार नृत्य कर दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य निर्मला ठाकुर, एसएमसी के सदस्यों, समस्त स्टाफ और अभिभावकों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने कहा कि आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज का दृष्टिकोण भी सकारात्मक रूप से परिवर्तित हुआ है। वर्तमान समय में शिक्षा हर बच्चे तक पहुंच चुकी है, यही कारण है कि विद्यालय के तीन बच्चों ने बोर्ड मेरिट में स्थान प्राप्त कर जिला और विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत महिषासुर नृत्य एवं नशा मुक्त समाज पर आधारित प्रस्तुति की विशेष सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि चिट्टा आज समाज की सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे समाप्त करने के लिए पूरे समाज का एकजुट होना आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।