{"_id":"6746cd771cf30d925b0305d5","slug":"video-chamba-residents-sangharsh-samiti-took-out-a-protest-rally-against-the-increased-water-and-sewerage-bills","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानी और सीवरेज के बढ़े बिलों के विरोध में चंबा रेसिडेंट संघर्ष समिति ने निकाली रोष रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानी और सीवरेज के बढ़े बिलों के विरोध में चंबा रेसिडेंट संघर्ष समिति ने निकाली रोष रैली
पानी और सीवरेज के बढ़े हुए बिलों के विरोध में चंबा रेसिडेंट संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर रोष रैली निकाली। चंबा रेजिडेंट संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर डीके सोनी ने उपायुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिला चंबा के आकांक्षी जिला होने के बावजूद पानी और पानी के बिलों में की गई वृद्धि को वापस लेने का आग्रह किया। बताया कि महंगाई के दौर में जहां हर वर्ग परेशान हो चुका है। ऐसे में पानी और पानी के बिलों में बढ़ोतरी करना जायज नहीं है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।