Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Dharamshala News
›
Dharamshala Jairam Thakur said senior Congress leaders are rattled by the vigilance inquiry; he questioned the Chief Minister asking Who is going to resign
{"_id":"697205100237d153dd09079f","slug":"video-dharamshala-jairam-thakur-said-senior-congress-leaders-are-rattled-by-the-vigilance-inquiry-he-questioned-the-chief-minister-asking-who-is-going-to-resign-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dharamshala: जयराम ठाकुर बोले- विजिलेंस की जांच से तिलमिलाए वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मुख्यमंत्री से सवाल- कौन दे रहा इस्तीफा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dharamshala: जयराम ठाकुर बोले- विजिलेंस की जांच से तिलमिलाए वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मुख्यमंत्री से सवाल- कौन दे रहा इस्तीफा?
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर अब तक का सबसे आक्रामक हमला बोलते हुए प्रदेश की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है। ठाकुर ने बेहद गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उस 'वरिष्ठ नेता' के नाम का खुलासा करने की मांग की है, जिसने कथित तौर पर मुख्यमंत्री को धमकी दी है कि यदि उनके खिलाफ चल रही जांच नहीं रोकी गई, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने सुलगते हुए सवाल पूछे कि आखिर वह कौन प्रभावशाली चेहरा है जो विजिलेंस जांच से इतना तिलमिला गया है कि दिल्ली जाकर हाईकमान के सामने पार्टी छोड़ने तक की बात कह रहा है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चूंकि पुलिस विभाग और विजिलेंस सीधे मुख्यमंत्री के अधीन हैं, तो यह स्पष्ट है कि डीजीपी ने उनकी सहमति के बिना जांच के आदेश नहीं दिए होंगे, जिससे यह साफ होता है कि कांग्रेस के भीतर अब एक-दूसरे को 'निपटाने' का खेल रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में सार्वजनिक रूप से शुरू हो चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कभी ये वही नेता तो नहीं जिसने मंडी में सरकार के तीन साल के जश्न के मौके पर मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दे डाली थी कि ऐसे नहीं चलेगा। विधायक सुधीर शर्मा और पवन काजल की मौजूदगी में उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की लोकप्रियता आज रसातल में है और अगर आज चुनाव हो जाएं, तो सत्ताधारी दल को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। राजनीतिक वार-पलटवार के इस माहौल के बीच, जयराम ठाकुर ने अपनी सक्रियता को केवल आलोचना तक सीमित नहीं रखा, बल्कि वे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वहां उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षाविदों से संवाद करते हुए विश्वविद्यालय को प्रदेश की उच्च शिक्षा का एक सशक्त स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा का यह संस्थान शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से राज्य के युवाओं के भविष्य को संवारने में वरदान साबित हुआ है। एक तरफ जहां उन्होंने सरकार की आंतरिक कलह को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल की गौरवशाली यात्रा और संस्थान के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर विकास के एजेंडे को भी मजबूती से रखा। जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस भीषण हादसे में 10 से अधिक वीर जवानों का बलिदान राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शहीद हुए वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। जयराम ठाकुर ने हादसे में घायल हुए सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि देश अपने इन वीर रक्षकों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सदैव कृतज्ञता के साथ स्मरण रखेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।