{"_id":"6718aa7083282bdff007fd52","slug":"video-film-festival-begins-in-the-trigarta-auditorium-of-pg-college-dharamshala","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पीजी कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में फिल्म उत्सव का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पीजी कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में फिल्म उत्सव का आगाज
हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश की ओर से पीजी कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में हिम फिल्मोत्सव 2024 का शुभांरभ बुधवार को किया। इसमें 40 के करीब फिल्में, लघु फिल्में प्रस्तुत की जाएंगी। फिल्मोत्सव का शुभारंभ कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता सीयू के कुलसचिव रजिस्ट्रार डॉ. सुमन शर्मा ने की। इस दौरान चर्चित फिल्म केरला स्टोरी व बस्तर जैसी फिल्म बनाने वाले सुदीप्तो सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अनिल कुमार, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर सहित फिल्म समीक्षक भी मौजूद रहे। उत्तर क्षेत्रीय के प्रचारक प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति व इतिहास को लेकर अच्छी फिल्में बननी चाहिए। भारतीय चित्र साधना इसे लेकर देश भर विभिन्न समितियों को बनाकर कार्य कर रहे हैं। जिसमे हर राज्य में अलग-अलग इकाइयां काम कर रही हैं। इस कड़ी में फिल्म की विभिन्न गतिविधियों को लेकर प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। भारत क्या देखना चाहता है, उसे लेकर भी बात की गई। कांगड़ा-चंबा के लोकसभा सांसद
डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने कहा कि कि ये पीढ़ी ही देश का भविष्य है, दुनिया में भारत का ध्वज यही लहराएंगे। सुदीप्तो सेन से सांसद भारद्वाज ने अपील की कि ऐसी फिल्म बनाएं जो नौजवानों को करीब 50 मिनट तक बैठने के लिए मजबूर कर दें, क्योंकि अनुशासनहीन युवा कभी देश को तरक्की की ओर नहीं ले जा सकता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।