Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar Assistant of Estate Officer Office arrested while taking bribe of 10 thousand rupees Police took action
{"_id":"67179f2f96ac2db58b0f0a8c","slug":"assistant-of-estate-officer-office-arrested-for-taking-bribe-of-rs-10-thousand-lokayukta-police-sagar-took-action-sagar-news-c-1-1-noi1338-2241232-2024-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar: संपदा अधिकारी कार्यालय का सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar: संपदा अधिकारी कार्यालय का सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Tue, 22 Oct 2024 08:03 PM IST
Link Copied
लोकायुक्त पुलिस सागर ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग सागर के सहायक कार्यालय संपदा अधिकारी ब्रजेश नायक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। हाउसिंग बोर्ड के आवंटित आवास में आवेदक की पत्नी का नाम जोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।
लोकायुक्त के अनुसार, शिकायतकर्ता यशवंत पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा (39) निवासी कबीर वार्ड खुरई ने लोकायुक्त अधीक्षक कार्यालय सागर में शिकायत की थी। बताया कि उसे हाउसिंग बोर्ड से साल 2022 में आवास आवंटित हुआ था, जिसकी वह किश्त भर रहा था। आवंटित आवास में वह पत्नी का नाम जुड़वाना चाहता है। लेकिन संपदा अधिकारी कार्यालय का सहायक ब्रजेश नायक इस काम की एवज में 16 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
कार्यालय में हुआ ट्रैप
इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की। सही पाई जाने पर मंगलवार को गठित टीम ने शिकायतकर्ता यशवंत को रिश्वत की राशि 10 हजार रुपये लेकर सहायक ब्रजेश नायक के पास भेजा। शिकायकर्ता ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग सागर के कार्यालय मकरोनिया में पहुंचकर आरोपी ब्रजेश को रिश्वत की राशि दी। इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त डीएसपी बीएम द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा समेत स्टॉफ कार्रवाई में शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।