Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
VIDEO : The body of the driver was found on the Sarayalkhasi highway in Mau police reached the spot and started investigation
{"_id":"671765d449257610670b4f13","slug":"video-the-body-of-the-driver-was-found-on-the-sarayalkhasi-highway-in-mau-police-reached-the-spot-and-started-investigation","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मऊ के सरायलखंसी हाइवे पर ड्राइवर का शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मऊ के सरायलखंसी हाइवे पर ड्राइवर का शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढुआ गोदाम फोरलेन स्थित सरकारी शराब की दुकान के पास मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब एक डंफर ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दूसरे ट्रक ड्राइवरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फारेंसिक टीम ने मौके पर घटना की जांच की। वहीं डंफर का खलासी मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान गोरखपुर जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी संतोष कुमार (35) के रूप में हुई है। संतोष गोरखपुर की प्रभा कंट्रकसन कंपनी का डंफर चलाता था। सोमवार की देर रात दो बजे के करीब वह गोरखपुर से मिर्जापुर पत्थर लोड करने के लिए जा रहा था। सुबह सात बजे के करीब वह मऊ जनपद के बढुआ गोदाम फोरलेन पर गाड़ी खड़ी कर दिया। जब नौ बजे तक गाड़ी फोरलेन पर खड़ी हुई थी, उसी कंपनी की जा रही दूसरे ट्रक चालक ने गाड़ी रोककर उस डंफर के पास गया। डंफर का दरवाजा खोला तो वह वाक रह गया। डंफर में संतोष मृत अवस्था में पड़ा था और उसके सर में गंभीर चोटें थी। सिर पुरी तरह खुश से लथपथ था और खलासी मौके से फरार था। जैसे ही इस बात की जानकारी ट्रक ड्राइवरों को हुई कुछ ही देर में वहां ट्रक ड्राइवरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी अंजनी कुमार सहित थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत सीओ सीटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। खलासी के बारे में डंफर मालिक से संपर्क पर जानकारी ली जा रही है। अहम सुराग हाथ लगा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।