मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र बालोटिया पर आरोप है कि वे हमेशा हिन्दू धर्म का अपमान करते हुए रील बनाते हैं। जो कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाती है। हाल ही में उन्होंने करवाचौथ पर ट्रेंड चल रहे एक वीडियो पर अपनी एक प्रस्तुति दी है, जिस पर स्थानीय बजरंग दल भड़क गया और थाने जा पहुंचा और कॉमेडिया कलाकार धर्मेंद्र बिलोटिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई।
आपको बता दें, कोरोना काल के समय से शासन-प्रशासन के साथ जागरुकता अभियान में हिस्सा लेकर वीडियो बनाकर चर्चा में आए धर्मेंद्र बिलोटिया वर्तमान समय में एक प्रसिद्ध कॉमेडियन कलाकार हैं, जिनका यूट्यूब और इंस्टाग्राम फॉलोवर्स से भरा पड़ा है। ऐसे में उनके द्वारा करवा चौथ को लेकर बनाई गई रील का उन्हीं के क्षेत्र के हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं।
आपको बता दें, सोमवार को धर्मेंद्र बिलोटिया के विरुद्ध शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचे हिन्दू संगठन का आरोप है कि सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में सक्रिय धर्मेंद्र बिलोटिया, निवासी- गादिया (थाना- नरसिंहगढ़) विगत कई दिनों से समझाने के बाद भी अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वीडियो रील बनाकर हिंदू धर्म और हिंदू त्योहारों का अपमान करता है, जिससे हिंदू धर्म को मानने वाले लोग आक्रोशित हैं। इसके अलावा बिलोटिया और साथियों के बनाए हुए कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिससे समाज में अपराध बढ़ते हैं। कोरोना काल में भी बिलोटिया ने हनुमान चालीसा का मजाक उड़ाया था। उस समय भी इसे समझाया। अभी पुनः करवा चौथ जैसे पवित्र त्यौहार पर वीडियो बनाकर हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया।
वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों से भी निवेदन किया हैं कि कोई भी ऐसी वीडियो न तो बनाए और न ही देखे जिससे कि हिन्दू धर्म का अपमान हो,यदि ऐसी वीडियो उन्हें कही भी नजर आए तो तुरंत ही उसकी शिकायत करे ताकि अगला कोई भी व्यक्ति गलत कदम उठाने से पहले सोचे।