{"_id":"69525b2233e340144d0b7be5","slug":"video-abvp-hamirpur-unit-gheraoed-the-principal-over-student-issues-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई ने छात्र समस्याओं पर किया प्रधानाचार्य का घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई ने छात्र समस्याओं पर किया प्रधानाचार्य का घेराव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई ने हमीरपुर महाविद्यालय में छात्र समस्याओं पर धरना प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डॉ. सतीश सोनी का घेराव कर उनके समक्ष छात्रहित से जुड़े मुद्दों को रखा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई अध्यक्ष दीक्षित ने बताया कि महाविद्यालय में कई प्राध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग रखी है कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। महाविद्यालय परिसर में शौचालयों की बदहाल स्थिति है। उन्होंने इनकी नियमित साफ-सफाई की मांग रखी। कक्षाओं में टूटे डेस्क के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में असुविधा हो रही है। महाविद्यालय परिसर एवं उसके आसपास नशे की सामग्री की बढ़ती बिक्री पर भी कड़ा विरोध जताया गया है। नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा निरंतर निगरानी की मांग की। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में दो अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की मांग रखी। प्रधानाचार्य ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एबीवीपी हमीरपुर इकाई अध्यक्ष दीक्षित ने बताया कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो परिषद आगे सख्त रूख अपनाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।