{"_id":"65bb609ed1b0c4f693004ad3","slug":"video-congress-mla-rajendra-rana-wrote-a-letter-to-cm-sukhu-reminding-him-of-his-election-promises","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने पत्र लिखकर सीएम सुक्खू को याद दिलाए चुनावी वादे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने पत्र लिखकर सीएम सुक्खू को याद दिलाए चुनावी वादे
विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर एक बार फिर चुनावी वादे याद दिलाए हैं। युवाओं को एक लाख नौकरी के वादे को जल्द पूरा करने की मांग उठाई है। कांग्रेस ने विस चुनावों में प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।
इस वादे को विधायक ने सीएम को याद दिलाया है। साथ ही उन्होंने राज्य चयन आयोग से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने और लंबित भर्ती परीक्षा परिणामों को घोषित करने की मांग उठाई है। विधायक राणा ने तर्क दिया है कि युवाओं के सब्र का बांध टूट रहा है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द परीक्षा परिणामों को घोषित करे और अन्य भर्ती परीक्षाएं भी पूरी करे। उन्होंने करूणामूलक नौकरी के पात्रों को नौकरी दिए जाने की पैरवी की है। विधायक का कहना है कि चुनावों से पहले इन वर्गों के मुद्दों को पार्टी ने उठाया है। उन्होंने सुजानपुर होली उत्सव में की गई घोषणाओं को पूरा करने की सीएम से मांग उठाई है। सीएम सुक्खू ने होली उत्सव में टौणी देवी में डिग्री कॉलेज खोलने व सुजानपुर अस्पताल को 100 बेड का करने घोषणा की थी जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। अभी तक जमीनी स्तर पर यह कार्य नहीं हुए हैं। राणा ने कहा कि सुजानपुर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से भी दिक्कत पेश आ रही हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि सीएम सुक्खू इन वादों को जल्द पूरा करेंगे तो पार्टी की साख व उनका नेतृत्व अधिक मजबूत होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।