{"_id":"677f9e4f16d8a9fab20a81e7","slug":"video-district-level-republic-day-celebrations-will-be-held-in-anu-maidan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अणु के मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अणु के मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
76वां गणतंत्र दिवस समारोह जिला हमीरपुर में भी 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वीरवार को एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने हमीर भवन में विभिन्न विभागों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाल स्कूल हमीरपुर के खेल मैदान में अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसलिए, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह अणु के सिंथेटिक ट्रैक के मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को सुबह 11 बजे समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकडिय़ां भाग लेंगी। राहुल चौहान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस परेड में अधिक से अधिक शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा इनकी सूची एसपी कार्यालय को भेजें, ताकि इन संस्थानों की टुकडिय़ों को परेड की रिहर्सल में शामिल किया जा सके। कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि अणु के मैदान में 17 से 24 जनवरी तक भर्ती रैली भी होगी। इस रैली के लिए पहले ही आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसलिए, रैली के तुरंत बाद सभी संबंधित विभाग और नगर निगम के अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दें। मौसम खराब होने की स्थिति के लिए भी पूरी तैयारी रखें। सलामी मंच और फ्लैग पोस्ट के निर्माण, आयोजन स्थल पर पेयजल, शौचालय, सफाई, बिजली आपूर्ति और अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, नगर परिषद और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च स्तर के होने चाहिए। इसके लिए उन्होंने पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तुरंत तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने समारोह के तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम संजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।