{"_id":"682daeda94527e77f20643d6","slug":"video-hamirpur-cooperative-societies-selling-products-of-unregistered-firms-sales-reduced-by-rs-50-lakh-2025-05-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: गैर पंजीकृत फर्मों की उत्पाद बेच रही सहकारी सभाएं 50 लाख घटी सेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: गैर पंजीकृत फर्मों की उत्पाद बेच रही सहकारी सभाएं 50 लाख घटी सेल
सहकारी सभाओं के विक्रेता राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से अधिकृत नामी कंपनियों के उत्पादों को बेचने की बजाए बाहरी फर्मों के उत्पाद बेच रही है। प्रदेश में निगम कर ओर से नामित कंपनियों के उत्पादों की बिक्री में खासी कमी आई है। हमीरपुर और ऊना जिले में बीते वर्ष एक करोड़ के करीब बिक्री हो रही थी जोकि अब घटकर 50 लाख रुपये मासिक रह गई है। हमीरपुर और ऊना जिला प्रदेश भर में इन उत्पादों की बिक्री में अग्रणी था लेकिन बीते जनवरी माह से लगातार बिक्री में गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह सहकारी सभाओं की ओर बाहरी फर्मों के उत्पाद बेचे जा रहे हैं जबकि सिविल सप्लाई के जरिये पंजीकृत कंपनियों की उत्पादों की सप्लाई नहीं ली जा रही है। बिक्री में इस भारी गिरावट के चलते खाद्य आपूर्ति विभाग को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर की ओर सूचित किया गया है। राज्य नागरिक आपूर्ति के क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर के तहत दो जिले हमीरपुर और ऊना आते हैं। इन जिलों में 620 सहकारी सभाएं पंजीकृत हैं। हमीरपुर में 314 और ऊना में 306 सभाएं पंजीकृत है। सिविल सप्लाई की ओर से गोदरेज, बजाज, डाबर, टाटा और हिमाचल की 30 के करीब फर्म के उत्पाद बेचे जा रहे है। यह अनियंत्रित उत्पाद बाजार से सस्ती दरों पर सभाओं में उपलब्ध करवाए जा रहे है। क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर ने बीते दो वर्षों से इन अनियंत्रित उत्पादों की बिक्री में प्रदेशभर में नए रिकार्ड स्थापित किए। हर माह मासिक सेल एक करोड़ के करीब हुई। लेकिन वर्तमान वर्ष में जनवरी माह से बिक्री में खासी गिरावट आई है। अब यह मासिक बिक्री 50 लाख मासिक सिमट गई है। इन सभाओं में पीडीएस के सस्ते राशन के अलावा विभिन्न नामी कंपनियों के उत्पादों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने की मुहिम प्रदेश सरकार ने चलाई थी लेकिन अब मुनाफे के चक्कर में सहकारी सभा के विक्रेता अन्य उत्पादों को बेच रहे है जोकि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में पंजीकृत नहीं है। बीते वर्ष हमीरपुर और ऊना जिला ने तय लक्ष्य 75 लाख रुपये से अधिक की बिक्री की थी। एक करोड़ तक की मासिक बिक्री हो रही थी लेकिन बीते जनवरी माह में इसमें गिरावट आई है। मार्च माह में यह बिक्री 50 लाख पर सिमट गई है। इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग को लिखा गया है कि सभाओं को इस विषय पर दिशा निर्देश दिए जाएं- संजीव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।