{"_id":"68c41a1d9b56c61c8e018cd3","slug":"video-hamirpur-loss-of-rs-332-crore-in-hamirpur-district-during-monsoon-season-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: मानसून सीजन में हमीरपुर जिले में 332 करोड़ रुपये का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: मानसून सीजन में हमीरपुर जिले में 332 करोड़ रुपये का नुकसान
इस वर्ष का मानसून सीजन जिला हमीरपुर में भारी तबाही लेकर आया है। जिला में 20 जून से शुरू हुए बरसात के मौसम में अगर अभी तक के नुकसान के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह 332.68 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा शुक्रवार दोपहर को जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 183.99 करोड़ रुपये की क्षति हो चुकी है। जबकि, लोक निर्माण विभाग को भी 135.96 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है। बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि 67 कच्चे मकान और 4 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग दो करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 408 अन्य कच्चे मकानों और 35 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 2.62 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 50 अन्य भवनों को भी लगभग 19.88 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 133 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.15 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 494 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 2.09 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है। उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों को हर तरह के नुक्सान की पूरी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं और फील्ड से लगातार नुक्सान की रिपोर्ट्स आ रही हैं। सभी प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की गई है तथा उनकी अन्य मदद के लिए भी त्वरित कदम उठाए गए हैं। वहीं उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने ज़िले के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम लोगों से आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को इस समय सहयोग और सहारे की आवश्यकता है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को संवेदनशीलता दिखाते हुए राहत कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए।उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन समाज के सहयोग से ही राहत कार्य और अधिक प्रभावी हो पाएंगे। उन्होंने दानदाताओं से आग्रह किया कि वे खाद्य सामग्री, कपड़े, बिस्तर, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाएँ, ताकि इन्हें समय पर ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमीरपुर की जनता अपनी सेवा भावना के लिए हमेशा की तरह इस बार भी अग्रणी भूमिका निभाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।