{"_id":"68b03f0d1772fd1fda0cfc97","slug":"video-hamirpur-vijay-kumar-puri-unanimously-became-the-president-of-senior-citizen-council-for-the-second-time-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: सीनियर सिटीजन काउंसिल के सर्वसम्मति से विजय कुमार पुरी दूसरी बार बने अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: सीनियर सिटीजन काउंसिल के सर्वसम्मति से विजय कुमार पुरी दूसरी बार बने अध्यक्ष
सीनियर सिटीजन काउंसिल हमीरपुर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें संस्था के प्रधान विजय कुमार पुरी ने पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों का ब्योरा बैठक में रखा। इस दौरान उन्होंने कार्यकाल पूरा होने पर कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की और चुनाव करवाने का आग्रह किया। इस दौरान कार्यकारिणी के चुनाव करवाने के लिए पीसी वर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया शुरू करते हुए सबसे पहले सदस्यों को संस्था के कार्यों की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से चुनाव करवाने के लिए नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्ष शंकर दास भारद्वाज ने पुरानी कार्यकारिणी को यथावत बनाए रखने का सुझाव रखा जिसे बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पास कर दिया। इस प्रकार सर्व सहमति से पुरानी कार्यकारिणी को अगले कार्यकाल के लिए नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरान विजय कुमार पुरी को दूसरी बार संस्था के प्रधान बने हंै इसके अलावा अन्य पदाधिकारी भी यथावत कार्यकारिणी में पद पर बने रहेंगे। इस अवसर पर दूसरी बार प्रधान बने विजय कुमारी पुरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, उपाध्यक्ष हेम राज शर्मा, महासचिव कुलदीप कमल, प्रेस सचिव हेम राज शर्मा के अलावा सदस्यों में श्रीधर गुलजार, दीना नाथ भारद्वाज, रमेश चंद, ओम प्रकाश टेकड़ा, सुरेश शर्मा, दीप चंद शर्मा, हंस राज शर्मा, पीसी वर्मा, अनिल कुमार व संजीव कुमार को भी सम्मानित किया गया। संस्था के वरिष्ठ सलाहकार भगवान दास शास्त्री के नेतृत्व में यह चुनाव सफलता पूर्वक आयोजित किए गए व कार्यकारिणी में फिर से उन्हीं पदाधिकारियों को शामिल किया गया जो पहले भी पदाधिकारी थे। इस दौरान उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को कार्यों को बढ़ाने का आग्रह किया, वहीं संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी शर्मा ने संस्था के आय व्यय का ब्योरा रखा। भगवान दास शास्त्री ने कहा कि मरीजों की सेवा करने के लिए यह संस्था बनाई गई थी, जो निरंतर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का कार्य कर रही है। इसके अलावा अन्य आपदा प्रभावित लोगों को भी आर्थिक मदद कर रही है। इस अवसर पर संस्था के नवनियुक्त प्रधान विजय कुमार पूरी ने कहा कि संस्था मरीजों और लोगों की भलाई के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी इस प्रक्रिया को निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने सदस्यों से भी सुझाव देने का आग्रह किया जिससे और बेहतर कार्य मानवता की भलाई के लिए किए जा सकें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।