{"_id":"6953aaf4bf0af624ab0c2f76","slug":"video-hamirpur-women-are-learning-to-shape-pine-needles-into-various-forms-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: महिलाएं सीख रही चीड़ की पत्तियों को आकृति देना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: महिलाएं सीख रही चीड़ की पत्तियों को आकृति देना
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वस्त्र मंत्रालय की ओर से विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। इसी कड़ी में सलौणी में करीब 30 महिलाएं 60 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चीड़ की पत्तियों को सुई और हाथ से आकृति देना सीख रही हैं। यह प्रशिक्षण शिविर फरवरी माह तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में डिजाइनर हिना और मास्टर क्रॉप्ट पर्सन कविता महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं। चीड़ की पत्तियों को पहले मात्र घास समझा जाता रहा है, लेकिन अब इसका प्रयोग महिलाएं अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कर रही हैं। यह महिलाएं चीड़ व धागे से आभूषण बनाना सीख रही हैं बल्कि चीड़ की पत्तियों से रोटी बॉक्स, टोकरी, टैंपल टोकरी, कान के झूमके, हाथ के कड़े, गुड़िया का पहनावा आदि बनाना सीख रही हैं। बाजार में इन डिजाइन वाली टोकरियों की काफी अधिक मांग बढ़ गई है। चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद पर्यावरण के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व में इन चीड़ की पत्तियों को आग के हवाले कर दिया जाता था जिसके कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचता था । ऐसे में महिलाओं को चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद बनाने की कला सिखाई जा रही है। इस कला को सीखने के बाद महिलाएं हर माह दस से 15 हजार रुपये कमा सकती हैं। मास्टर क्रॉप्ट पर्सन (एमसीपी) कविता ने बताया कि इस शिविर में 30 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं तथा प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।