{"_id":"6673d9e5e46399775502c29c","slug":"video-on-retirement-of-home-guard-bhandara-was-organized-near-mata-ki-chowki-gift-of-a-milch-cow","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : होमगार्ड की सेवानिवृत्ति पर माता की चौकी के साथ लगाया भंडारा, दुधारू गाय की भेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : होमगार्ड की सेवानिवृत्ति पर माता की चौकी के साथ लगाया भंडारा, दुधारू गाय की भेंट
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत पुलिस चौकी बिझड़ी की ओर से गुरुवार को होमगार्ड देशराज की सेवानिवृत्ति पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता की चौकी से हुई। पुलिस कर्मचारियों ने रथ में बैठाकर होमगार्ड देशराज को आयोजन स्थल पर पहुंचाया। इस दौरान एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने उन्हें पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। पुलिस चौकी बिझड़ी के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि होमगार्ड की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर पुलिस कर्मचारियों की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माता की चौकी के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कर्मचारियों की और से होमगार्ड देशराज को भेंट स्वरूप दुधारू गाय भेंट की गई। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के कर्मचारी वर्षों तक सेवाएं देने के बाद भी पेंशन का लाभ नहीं ले पाते। ऐसे में होमगार्ड की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर होमगार्ड की टुकड़ियां मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।