{"_id":"68d1206196505e8e6c036096","slug":"video-press-conference-of-former-chief-spokesperson-of-state-congress-prem-kaushal-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: प्रेम कौशल बोले- मुख्यमंत्री के खिलाफ की जा रही बयानबाजी भाजपा की विक्षिप्त मानसिकता को दर्शाती है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: प्रेम कौशल बोले- मुख्यमंत्री के खिलाफ की जा रही बयानबाजी भाजपा की विक्षिप्त मानसिकता को दर्शाती है
अपनी बेटी के लंदन स्थित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के विषय में भाजपाइयों की राजनीतिक बयानबाजी न केवल निंदनीय है अपितु उनकी विक्षिप्त मानसिकता को भी दर्शाती है। प्रदेश कांग्रेस पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बेटी को विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में दाखिला और स्कॉलशिप मिलना प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है परंतु इस उपलब्धि पर जिस प्रकार भाजपाइयों ने घिनौनी राजनीति करने का प्रयास किया वह सर्वथा निंदनीय है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में बाढ़ और बारिश से उत्पन्न हुई स्थितियों से प्रदेश सरकार ने पूरी संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से राहत एवं पुनर्वास कार्य किया है और मुख्यमंत्री ने जय राम सरकार के समय कोविड महामारी के दौरान अपनी निजी पूंजी से 11 लाख तथा 2023 की आपदा में 51 लाख रुपए राहत कोष में दान करके उच्च मानवीय मूल्यों का उदाहरण पेश किया है जबकि भाजपा नेताओं ने मात्र आलोचना और राजनीतिक बयानबाज़ी करने का ही कार्य किया है। कौशल ने भाजपा नेताओं से जानना चाहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित1500 करोड़ का क्या हुआ इसका जवाब दें और साथ में केंद्र सरकार के जो मंत्री पर्यटकों की तरह प्रदेश में भ्रमण करके गए हैं उनके दौरे का क्या परिणाम निकला इस पर प्रकाश डालें। प्रधानमंत्री के द्वारा आज से स्वर्णिम काल शुरू होने के प्रश्न पर प्रदेश कांग्रेस पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल को काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल देश को पिछड़ने का काम हुआ है । उन्होंने कहा कि पूर्व में लगाए गए करों के कारण लोगों का जीना दुभर हो गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।