{"_id":"65954dff3e163c04a7099966","slug":"video-students-of-nit-hamirpur-will-interact-with-the-vice-president-preparations-intensified","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एनआईटी हमीरपुर के 610 विद्यार्थी उपराष्ट्रपति से करेंगे संवाद, तैयारियां तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एनआईटी हमीरपुर के 610 विद्यार्थी उपराष्ट्रपति से करेंगे संवाद, तैयारियां तेज
हमीरपुर।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में 6 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ युवाओं से संवाद करेंगे। एनआईटी हमीरपुर विकसित भारत @2047 में युवाओं की भूमिका पर विषय आयोजित कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। संस्थान ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संस्थान के 610 विद्यार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम की थीम विकसित भारत @2047 भारत है। एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना ननोटी ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। सैकड़ों छात्रों को उपराष्ट्रपति से संवाद करने और उनके विचारों सुनने का प्रत्यक्ष मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत @2047 भारत देश की आजादी के 100वें वर्ष (वर्ष 2047 तक) एक विकसित राष्ट्र बनाने की ओर ले जाने का लक्ष्य रखता है। प्रगति के विविध पहलुओं आर्थिक विकास, सामाजिक उन्नति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन को शामिल करते हुए यह भारत के भविष्य के लिए एक रोडमैप है। एनआईटी हमीरपुर के इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ एक संवादात्मक सत्र होगा, जो इस दृष्टिकोण को आकार देने में युवकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर गहराई से विचारों पर आधारित होगा। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी शामिल होंगे। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि इस संवादात्मक सत्र में युवा विद्यार्थियों को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए सशक्त बनाने का अवसर है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।