{"_id":"67dd4c0342ac546aec0a1fb6","slug":"video-villagers-got-angry-over-breaking-of-road-stopped-companys-vehicles-2025-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सड़क तोड़ने पर भड़के ग्रामीण, कंपनी की गाड़ियों को रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सड़क तोड़ने पर भड़के ग्रामीण, कंपनी की गाड़ियों को रोका
राष्ट्रीय राजमार्ग 03 हमीरपुर से मंडी वाया अवाहदेवी के निर्माण में लगी कंपनी के मुख्य मार्ग को तोड़ने पर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को बाईपास के पास कंपनी की गाड़ियों को रोक दिया। मुख्य मार्ग को तोड़ने पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। यह सड़क हमीरपुर की ओर से सीधी अवाहदेवी कस्बे को आती थी । लेकिन तीन माह पूर्व संगरोह खुर्द से बाईपास बना दिया गया है और पुरानी मुख्य सड़क को तोड़ कर डांकनुमा बना दिया गया। इस स्थान पर पैदल भी नहीं चल सकते हैं और संगरोह खुर्द से अवाहदेवी कस्बे तक सैंकड़ों दुकानें व रिहायशी मकान हैं। उन लोगो को सड़क टूटने से की तरह की परेशनियों से जूझना पद रहा है। अगर किसी को हमीरपुर की ओर जाना हो तो कस्बे के एक मात्र तंग मार्ग से होकर जाना पड़ता है और हर समय कस्बे में जाम की स्थिति भी बनी रहती है। जो दुकानें हमीरपुर जाने वाली पुरानी सड़क पर पड़ती हैं उन दुकानों की और ग्राहकों की आवाजाही भी बंद हो गई है। दुकानदारों रमेश सोनी, पवन शर्मा, रीना देवी कल्पना देवी, यशवंत सिंह, सुदेश शर्मा, लेखराज, जगदीश चंद, चमन लाल, मनोज कुमार आदि ने कहा कि उन्होंने इससे पहले सांसद अनुराग ठाकुर से भी रोड़ को खुलवाने के लिए अपील की थी लेकिन कंपनी ने उनकी भी नहीं सुनी। फिर स्थानीय लोगो के सब्र का बांध टूट गया और शुक्रवार को सुबह दस बजे बाईपास पर कंपनी की गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया गया। तब जाकर कंपनी के आधिकारियों ने करीब चार दिनों में मार्ग को खोलने का आश्वासन दिया। तब जा कर गाड़ियों को छोड़ा गया। एनएच निर्माण कंपनी के साईट इंचार्ज अंकित सिंह ने कहा कि साईट पर काम का जायजा लेने के लिए इंजीनियर को भेज दिया गया है। जल्दी सड़क को चालू कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।