Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : person who had left his house in Yamunanagar was brutally murdered, his body was found in Industrial Area Phase-2
{"_id":"67dcf91cca8a127e870ef65b","slug":"video-person-who-had-left-his-house-in-yamunanagar-was-brutally-murdered-his-body-was-found-in-industrial-area-phase-2-2025-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में घर से निकले व्यक्ति की निर्मम हत्या, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में घर से निकले व्यक्ति की निर्मम हत्या, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मिला शव
यमुनानगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुंडा खेड़ा निवासी 46 वर्षीय भारत भूषण का शव शुक्रवार सुबह मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। मृतक की आधी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी, और चेहरा भी बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। परिजनों ने उसके कपड़ों से शव की पहचान की।
परिजनों के मुताबिक, भारत भूषण वीरवार देर शाम अपनी मां को थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकला था। रात 12 बजे तक न तो वह घर लौटा और न ही उसकी कोई कॉल आई, जिससे परिवार चिंतित हो गया। सुबह जब उसकी लोकेशन ट्रैक की गई, तो इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में उसकी उपस्थिति का पता चला। वहां पहुंचने पर परिजनों ने एक कार देखी, जिसकी डिग्गी खुली हुई थी और भारत भूषण का शव जमीन पर पड़ा था।
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने इस घटना को हत्या करार दिया है और पुलिस से जांच की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने हत्या के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
शहर में इस निर्मम हत्या से दहशत का माहौल है, और लोग जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।