Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
VIDEO : The grand beginning of Chaitra Navratri and Hindu New Year with the flag ceremony at Shaktipeeth Jwalamukhi
{"_id":"67e8e0f565ea53faa205a5e9","slug":"video-the-grand-beginning-of-chaitra-navratri-and-hindu-new-year-with-the-flag-ceremony-at-shaktipeeth-jwalamukhi-2025-03-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म के साथ चैत्र नवरात्रों व हिन्दू नव वर्ष का भव्य आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म के साथ चैत्र नवरात्रों व हिन्दू नव वर्ष का भव्य आगाज
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों व हिंदू नव वर्ष का भव्य आगाज झंडा रस्म के साथ किया गया। आज सुबह विधायक संजय रत्न, एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा, मन्दिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा , डीएसपी आर पी जसवाल, एसपी मयंक चौधरी, मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी अविनेद्र शर्मा व पुजारी दिव्यांशु भूषण दत्त, जितेश शर्मा व न्यास सदस्यों व पुजारी वर्ग ने पारंपरिक झंडा रस्म व विधिवत कन्या पूजन कर नवरात्रों का भव्य आगाज किया। पहले दिन सुबह 3 बजे से ही दरवार के पास भक्तो की भीड़ जुट गई थी।शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। 5 बजे सुबह आरती के बाद श्रद्धालु व स्थानीय लोग गर्भ गृह में दर्शन के लिए जा सके और नवरात्रि व जागरण करने वाले श्रद्धालू माता की ज्योति अपने साथ लेकर गए। मेले के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइट्स व विदेशी फूलों से सजाया गया है। मां के जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। एसपी मयंक चौधरी ने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और बलंटियर तैनात किए गए हैं और जगह जगह पर पुलिस का पहरा है। मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शहर में जगह जगह ड्रोन के जरिये नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है और 100 पुलिस जवान व अतिरिक्त होमगार्ड्स व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं, 80 सीसीटीवी व 60 अतिरिक्त अस्थाई कर्मी भी मन्दिर में सेवाएं दे रहे है। पुजारी व न्यास सदस्य पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि आज से चैत्र नवरात्रों का भव्य आगाज हो गया है जोकि 06 अप्रैल तक चलेगा। पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियो के दर्शन किये और माता की ज्योति लेकर घरों में स्थापित की हैं। इन नवरात्रो का ज्वालाजी में बिशेष महत्व है और देश के कोने कोने से लोग यहां पहुंच कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अखंड ज्योति से जागरण व घर मे घट स्थापना करते हैं। विधायक संजय रत्न ने बताया कि आज से चैत्र नवरात्रों का भव्य आगाज हुआ है, झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ नवरात्र शुरू हुए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बाहरी राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे हर साल नवरात्र में दर्शनों को आते है और प्रसाशन के सभी इंतजाम बहुत अच्छे है और सभी को लाइनों में श्रद्धापूर्वक दर्शन हुए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।