{"_id":"6825d6ee4ff7fad3020df031","slug":"video-manali-huge-crowd-gathered-to-see-dev-milan-in-dhungri-kullvi-naati-created-a-buzz-in-the-fair-ground-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Manali: ढूंगरी में देव मिलन देखने उमड़ी लोगों की भारी भीड़, मेला मैदान में कुल्लवी नाटी पर मचा धमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Manali: ढूंगरी में देव मिलन देखने उमड़ी लोगों की भारी भीड़, मेला मैदान में कुल्लवी नाटी पर मचा धमाल
हिडिंबा मंदिर ढूंगरी में माता हिडिंबा के जन्म दिवस पर आयोजित ढूंगरी मेले के दूसरे दिन वीरवार को देव मिलन देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर कुल्लवी नाटी का भी आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने पारम्परिक परिधानो के साथ मेला मैदान मे सामूहिक रूप से कुल्लवी नाटी डाली। भव्य देव मिलन के साथ ही बुधवार को ऐतिहासिक ढूंगरी मेला शुरू हो गया था। कुल्लू राजवंश की दादी एवं घाटी की आराध्यदेवी माता हिडिंबा की जयंती पर आयोजित होने वाले मेले में शुक्रवार को देवी देवताओं का महामिलन होगा। शुक्रवार को घाटी के 15 से अधिक देवी देवता मेले में शिरकत करेंगे। वीरवार को दूसरे दिन माता हिडिंबा, मनु ऋषि, शंख नारायण, सियाली महादेव, कार्तिक स्वामी ढूंगरी पहुंचे। देवी देवताओं का भव्य देव मिलन देखने के लिए मेला मैदान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। माता हिडिंबा से मिलने के लिए करीब 100 किमी दूर बंजार के सिधुवां गांव से वीर घटोत्कच भी ढिंगरी पहुंचे है।16 मई को ढूंगरी में बड़ा मेला होगा। 17 और 18 को ओल्ड मनाली, नसोगी और छियाल में मेला मनाया जाएगा। माता हिडिंबा और मनु ऋषि के कारदार रमन शर्मा और रघुवीर नेगी ने बताया कि मेला धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।