Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Baijnath-Neri-Kandapatan road which was closed for 17 days, opened for traffic, people breathed a sigh of relief
{"_id":"6878d55d020d2d754d0969f1","slug":"video-baijnath-neri-kandapatan-road-which-was-closed-for-17-days-opened-for-traffic-people-breathed-a-sigh-of-relief-2025-07-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"17 दिनों से बंद बैजनाथ-नेरी-कांडापतन मार्ग यातायात के लिख खुला, लोगों ने ली राहत की सांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
17 दिनों से बंद बैजनाथ-नेरी-कांडापतन मार्ग यातायात के लिख खुला, लोगों ने ली राहत की सांस
लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में पिछले 17 दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद पड़ा बैजनाथ-नेरी-कांडापतन मार्ग गुरुवार को आखिरकार यातायात के लिए खोल दिया गया है। कोठी नामक स्थान पर हुए भारी भूस्खलन ने इस सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया था। इससे हजारों लोगों का संपर्क लगभग टूट गया था। मार्ग के बहाल होने से स्थानीय निवासियों, कर्मचारियों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। इस मुख्य मार्ग के बंद हो जाने से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। इस कारण सरकारी और निजी कर्मचारियों, राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित निजी बसों के रूट को बदलकर वाया कोठीपत्तन पुल कर दिया गया था। इससे यात्रा लंबी और महंगी हो गई थी। स्थानीय निवासी अमित, बलराम, रोहित, ज्योति, सुशील, सतीश और दीपक ने बताया कि यह क्षेत्र का एकमात्र संपर्क मार्ग होने के कारण दिन-रात व्यस्त रहता है। उन्होंने बताया कि मार्ग बंद होने से सबसे अधिक परेशानी बीमार व्यक्तियों और स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी, जिनका समय पर अस्पताल और स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने भूस्खलन वाली जगह पर मिट्टी बिछाकर सड़क को यातायात के लिए खोल तो दिया है, लेकिन यह समाधान अपने साथ एक नया खतरा लेकर आया है। बारिश के कारण मिट्टी वाली सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों के फिसलने का डर बना हुआ है। इसी कारण, एचआरटीसी की बसें भी अभी तक पूरी तरह से इस मार्ग पर नहीं चल पा रही हैं और केवल कोठी तक ही अपनी सेवाएं दे रही हैं। क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि भूस्खलन वाली जगह पर मिट्टी के अस्थायी भराव की जगह कंक्रीट का एक स्थायी डंगा बनाया जाए। इस बार में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि कोठी के पास सड़क को विभाग द्वारा बहाल कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि सड़क फिर से बंद होती है तो उसे मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन की मदद से तुरंत खोल दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।