मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक और पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन टिकट लेकर दर्शन की विशेष व्यवस्था शुरू की गई है। श्रावण के प्रथम सोमवार को देश और दुनिया के 2,925 श्रद्धालुओं ने इस सुविधा का लाभ लेते हुए ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन किए। इससे ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट को लगभग 8 लाख 77 हजार रुपये की आय भी हुई है।
गौरतलब है कि ऑनलाइन व्यवस्था के अंतर्गत एक टिकट 300 रुपये का निर्धारित किया गया है, जिसे मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। इस सुविधा से सावन के पवित्र मास में श्रद्धालुओं को घर बैठे भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन और पूजन की सुविधा प्राप्त हो रही है। इस सेवा के अंतर्गत हर प्रकार के दोष निवारण के लिए भी पूजा करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज डूबी, युवक ने दो को बचाया, तीसरी का छह घंटे बाद मिला शव
खंडवा के अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले ने बताया कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ई-आराधना और शीघ्र दर्शन की ऑनलाइन सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है। ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा वेबसाइट के माध्यम से पंचामृत पूजन, लघु रुद्राभिषेक, नवग्रह शांति जाप पूजन, जलाभिषेक, पार्थेश्वर पूजन, कालसर्प दोष पूजा, महामृत्युंजय जाप, श्री चिंतामणि पार्थेश्वर पूजन और विश्रामालय में रुकने जैसी सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। सावन के पहले सोमवार को शीघ्र दर्शन के लिए 300 रुपये प्रति टिकट की दर से कुल 2,925 ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग हुई, जिससे मंदिर ट्रस्ट को 8.77 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई। ऑनलाइन दर्शन-पूजन की इस सुविधा से अब देश-विदेश के श्रद्धालु सीधे shriomkareshwar.org वेबसाइट पर जाकर ज्योतिर्लिंग मंदिर से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
सर्प मित्र की सांप के डंसने से मौत, बाइक पर गले में डालकर घूमने का वीडियो हो रहा वायरल
इस सुविधा की शुरुआत करने वाले खंडवा जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन करना हो, आने से पहले प्री-बुकिंग करनी हो, या फिर घर बैठे ही ज्योतिर्लिंग मंदिर में कोई पूजन करवाना हो, तो ये सभी सेवाएं अब एक क्लिक पर उपलब्ध हैं। श्रद्धालु shriomkareshwar.org वेबसाइट के माध्यम से जलाभिषेक, महामृत्युंजय जाप जैसे पूजन कार्य भी घर बैठे ही बुक कर सकते हैं।