मध्य प्रदेश के कई जिलों से इन दिनों खाद की किल्लत की शिकायतें मिल रही हैं। वहीं, इसे लेकर कुछ जिलों में किसानों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी अंचल खालवा ब्लॉक में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना लाइसेंस के एक बोलेरो पिकअप वाहन से 80 बोरी यूरिया खाद का परिवहन करते हुए उसे जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, वाहन क्रमांक MP12 GA 2194 से अवैध रूप से खाद का परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान खालवा के उर्वरक गुण नियंत्रण निरीक्षक गोरेलाल वास्कले द्वारा खालवा बस स्टैंड के पास देर रात करीब 11:30 बजे वाहन को रोककर जांच की गई। जांच में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी की यूरिया की 80 बोरियां अवैध रूप से आरोपी मनोज राठौर के द्वारा परिवहन करते हुए पाई गईं। इसके बाद कृषि विभाग की शिकायत पर खालवा थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें:
मां शारदा मंदिर रोपवे से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
खंडवा के उप संचालक कृषि नीतेश कुमार यादव ने बताया कि खाद की कालाबाजारी और अवैध परिवहन को रोकने को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश पर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर उर्वरक निरीक्षक द्वारा अवैध रूप से यूरिया का परिवहन करते हुए एक वाहन को पकड़कर जब्त किया गया है। पुलिस विभाग के साथ मिलकर उर्वरक निरीक्षक इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि यह यूरिया कहां से आया था और कहां ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने दी सहमति, एमपी के पीड़ित नीट यूजी छात्रों की दोबारा परीक्षा की मांग पर होगी सुनवाई
विभाग की कोशिश है कि अधिक दाम पर उर्वरक बेचना, उसकी कालाबाजारी करना या अवैध परिवहन जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे किसानों को खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। वहीं, यदि इस मामले में नकली या अमानक खाद पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अलग से कार्रवाई की जाएगी।