मंदसौर पुलिस ने वैक्यूम टैंकर में तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध बियर की 415 पेटियां जब्त की हैं। जब्त बियर की कीमत 14.5 लाख के करीब बताई गई है। पुलिस ने वैक्यूम टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि अवैध बियर राजस्थान के जोधपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी।
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दलौदा थाना एवं कचनारा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महू-नीमच हाईवे पर कचनारा चौकी के सामने नाकाबंदी कर वैक्यूम टैंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 को रोका। चालक मुकुल पिता पारस मेवाड़ा (27) निवासी ग्राम कुड़ी, जिला जोधपुर से टैंकर में भरी सामग्री के बारे में पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें:
सर्प मित्र की सांप के डंसने से मौत, बाइक पर गले में डालकर घूमने का वीडियो हो रहा वायरल
पूछताछ में चालक मुकुल ने बताया कि ट्रक के पिछले हिस्से में बने वैक्यूम टैंकर के अंदर स्कीम बनाकर भरी गई हैं, जो राजस्थान से गुजरात ले जाई जा रही थीं। टैंकर की तलाशी लेने पर उसके अंदर एक खिड़कीनुमा दरवाजा बना हुआ मिला। जिसमें स्कीम बनाकर बियर की पेटियां भरी मिलीं। गिनती करने पर 415 पेटी मिलीं, जिसकी कीमत 14,44,200 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अवैध बियर और करीब 30 लाख की कीमत का टैंकर जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में अब नहीं सूखेंगे पौधे, साॅपटवेयर बताएगा सही जगह,मिट्टी की गुणवत्ता और पानी की उपलब्धता
राजस्थान के जोधपुर से गुजरात जा रही थी शराब
आरोपी टैंकर चालक मुकुल ने पूछताछ में बताया कि शराब की पेटियां राजस्थान के जोधपुर से लोड की गई थीं, जिन्हें गुजरात ले जाया जाना था। उसका काम केवल रतलाम तक टैंकर पहुंचाना था, जहां से टैंकर किसी अन्य चालक को सौंपा जाना था।