{"_id":"68515c22529784f8ed05ba02","slug":"video-daughters-should-fearlessly-fly-towards-their-goals-police-is-always-ready-to-help-them-sp-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: एसपी मंडी साक्षी बोलीं- बेटियां निडर होकर अपने लक्ष्य की भरें उड़ान, पुलिस उनकी मदद को हमेशा है तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: एसपी मंडी साक्षी बोलीं- बेटियां निडर होकर अपने लक्ष्य की भरें उड़ान, पुलिस उनकी मदद को हमेशा है तैयार
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अपराजिता-100 मिलियंस स्माइल्स कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि किशोरियां अपने निर्धारित लक्ष्य को लेकर निडर होकर पढ़ाई करें। पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है। जोगिंद्रनगर के गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट स्कूल में आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि धरती से आसमान तक अपने हुनर का परचम लहरा रही बेटियां अब देश की बागडोर भी संभाले हुए हैं। बेटियों के हुनर को तराशने के लिए वह हमेशा तत्पर रही हैं। किशोरावस्था में हम अगर अपने निर्धारित लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित नहीं होंगे तो अपनी मंजिल को भी हासिल करना चुनौतीपूर्ण रहेगा। उन्होंने अपराजिता कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को आईपीएस की पढ़ाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सवालों का भी जवाब दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य शशि किरण शर्मा, प्रबंध निदेशक विजय शर्मा, रोटरी क्लब के सदस्य अजय ठाकुर, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, तलकेहड़ पंचायत की प्रधान शूचिका, बस्सी प्रोजेक्ट के आरई दिप्ती भट्ट, जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया और उपस्थित बेटियों ने फूलों के गुलदस्ते और फूलों की बारिश कर पुलिस अधीक्षक मंडी का अपराजिता कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। अपराजिता कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने तस्वीरों के माध्यम से भी अपराजिता की जीवंत गाथा का वर्णन किया। इसका अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक मंडी ने छात्राओं की प्रतिभा को भी सराहा। स्कूल की छात्राओं ने महिला सशक्तीकरण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मेधावी छात्रा कृतिका, चैलसी, मन्नत, अरूणिमा, अवंतिका ने अपने संबोधन में नारी सशक्तीकरण पर विचार साझा किए। अपराजिता कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना जोगिंद्रनगर की महिला आरक्षी किरण, हर्षा, चंपा और आशा देवी को उनकी सराहनीय कार्यप्रणाली पर पुलिस अधीक्षक मंडी ने सम्मानित किया। थाना प्रभारी सकीनी कपूर, रोटरी क्लब के सकि्रय सदस्य अजय ठाकुर, मेजर ज्ञान चंद बरवाल के साथ कार्यक्रम में मौजूद तलकेहड़ पंचायत की प्रधान शूचिका, जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया अपराजिता कार्यक्रम को होस्ट कर रही शिक्षिका रिंपी ठाकुर, अर्पणा, और न्यू क्रिसेंट स्कूल की छात्रा नव्या, कृतिका, अरूणिमा, मुस्कान, मन्नत ठाकुर, कार्यक्रम की होस्ट अर्पणा, रिपीं, नीतू, तनुजा और एनसीसी के कैडेटस को भी पुलिस अधीक्षक मंडी के कर कमलों से सम्मान मिला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।