Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi District council members are upset that officials are not attending meetings and are not answering their phones
{"_id":"69491cf46a100e3db10192c1","slug":"video-mandi-district-council-members-are-upset-that-officials-are-not-attending-meetings-and-are-not-answering-their-phones-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: अधिकारियों के बैठक में न आने और फोन न उठाने से खफा जिला परिषद के सदस्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: अधिकारियों के बैठक में न आने और फोन न उठाने से खफा जिला परिषद के सदस्य
जिला परिषद ने जिला भर में मनरेगा के एडिशनल सेल्फ के तहत 25069 कार्यों के लिए 382.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। आज जिला परिषद भवन के सभागार में संपन्न हुई बैठक में जिला भर से आए जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की बात रखी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने की। बैठक उपरांत मीडिया से बातचीत में पाल वर्मा ने बताया कि मनरेगा के एडिशन सेल्फ के तहत और आपदा के कारण जो नुकसान हुआ है उनके कार्यों के लिए विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की बात रखी थी। इन सभी कार्यों को हाउस की सहमति से मंजूरी प्रदान की गई है। वहीं, जिला परिषद के सदस्यों ने कुछ अधिकारियों के बैठक से नदारद रहने और चुने हुए जनप्रतिनिधियों के फोन आदि न उठाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने कहा कि कुछ अधिकारियों का इस बैठक के प्रति रवैया नकारात्मक है। बार-बार आदेश देने के बाद भी ऐसे अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह रवैया बर्दाशत के काबिल नहीं है। प्रदेश सरकार को भी ऐसे अधिकारियों के बारे में कार्रवाई करने को कहा गया है ताकि वे चुने हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें। बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश, एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह और जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।