Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Jairam Thakur said that both sides were at fault in the assault at IGMC but the government took a one-sided decision
{"_id":"694e7610b950135f8f0a80fc","slug":"video-mandi-jairam-thakur-said-that-both-sides-were-at-fault-in-the-assault-at-igmc-but-the-government-took-a-one-sided-decision-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: जयराम ठाकुर बोले- आईजीएमसी में हुई मारपीट में गलती दोनों पक्षों की, लेकिन सरकार ने लिया एकतरफा निर्णय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: जयराम ठाकुर बोले- आईजीएमसी में हुई मारपीट में गलती दोनों पक्षों की, लेकिन सरकार ने लिया एकतरफा निर्णय
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार ने डॉक्टर के खिलाफ जल्दबाजी में कठोर निर्णय लिया है। सरकार को चाहिए कि दोनों पक्षों को बैठाकर कोई बीच का रास्ता निकाले। यह बात उन्होंने आज मंडी में एक समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह रवैया बन गया है कि निर्णय बीना सोचे-समझे और जल्दबाजी में लिए जा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में डॉक्टर के निलंबन तक का निर्णय ठीक था ताकि उससे सबक भी मिले और भविष्य में सुधार भी हो। लेकिन जिस तरह से सरकार ने जल्दबाजी में निर्णय लिया वह एक कठोर निर्णय है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को सलाह दी है कि इसमें दोनों पक्षों की ही गलती नजर आ रही है जबकि पुख्ता प्रमाण किसी के पास नहीं है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि दोनों पक्षों को बैठाकर कोई बीच का रास्ता निकाले। जयराम ने कहा कि ऐसी परिस्थितियां कई बार उत्पन्न हो जाती हैं लेकिन अब इसके समाधान की तरफ आगे बढ़ना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों। जयराम ठाकुर ने 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं के कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कर्मचारी प्रदेश सरकार से अपना हक मांग रहे हैं लेकिन सरकार इनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को ऐसी सेवाओं के कर्मचारियों के प्रति इस तरह का रूख नहीं अपनाना चाहिए। यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा हुआ मामला है और सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।