Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi MLA Chandrashekhar said that the state government is providing safe and respectable employment opportunities to the youth abroad
{"_id":"6943f175e2ee2778bb0bb01b","slug":"video-mandi-mla-chandrashekhar-said-that-the-state-government-is-providing-safe-and-respectable-employment-opportunities-to-the-youth-abroad-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: विधायक चंद्रशेखर बोले- युवाओं को विदेशों में सुरक्षित एवं सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करवा रही प्रदेश सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: विधायक चंद्रशेखर बोले- युवाओं को विदेशों में सुरक्षित एवं सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करवा रही प्रदेश सरकार
धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर ने आज यहां क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान युवाओं को विदेशों में रोजगार से संबंधित चयन-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को विदेशों में सुरक्षित, पारदर्शी एवं सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करवा रही है। इससे प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार प्राप्त करने के लिए फर्जी एजेंटों के चक्कर में पड़ने की संभावनाएं भी न्यून हुई हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर युवाओं के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हिमाचल के चार जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना व मंडी में पायलट आधार पर यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ कॉर्पोरेट एवं निजी क्षेत्र में भी रोजगार सृजन की दिशा में सरकार निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है, जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। विधायक ने बताया कि चयनित युवाओं को विदेश में अपने कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में संबंधित देश में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर विधायक चंद्र शेखर ने साक्षात्कार में उत्तीर्ण चयनित युवाओं को अपने कर-कमलों से चयन पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रोजगार के लिए लगभग 200 युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया, जिनमें से अधिकांश अभ्यर्थी पासपोर्ट उपलब्ध न होने के कारण चयन प्रक्रिया से वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि बाइक राइडर के पदों के लिए 66 युवाओं ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से 44 युवाओं का चयन किया गया। वहीं, वेयरहाउस हेल्पर के पदों के लिए 12 युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया, जिनमें से 5 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी भावना शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।