{"_id":"683bf38bca4baa76490ab679","slug":"video-mandi-navjyoti-self-help-group-is-making-women-self-reliant-2025-06-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा नवज्योति स्वयं सहायता समूह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा नवज्योति स्वयं सहायता समूह
ग्राम पंचायत गौड़ा-गागल के सिहन गांव का नवज्योति स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घरेलू उत्पाद तैयार कर न केवल अपने परिवार का सहारा बन रही हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक मिसाल भी पेश कर रही हैं। समूह की महिलाएं बदाणा व बड़ियां बनाने, बुनाई, सिलाई-कढ़ाई, कुमकुम उत्पादन जैसी पारंपरिक और स्थानीय गतिविधियों में दक्ष हैं। इन कार्यों के माध्यम से वे नियमित आय अर्जित कर रही हैं, जिससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि वे आर्थिक रूप से भी मजबूत हुई हैं। इन उत्पादों को वे स्थानीय बाज़ारों में बेचती हैं और धीरे-धीरे इनके लिए आस-पास के जिलों से भी मांग आने लगी है। इस समूह की प्रधान माधुरी गुप्ता स्वयं एक प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने महिलाओं को संगठित किया, उन्हें प्रशिक्षण दिलवाया और आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई। उनका कहना है— “शुरुआत में बहुत सी महिलाओं को संकोच था, लेकिन जब उन्हें यह समझ में आया कि थोड़ी मेहनत और सीख से वे खुद को और अपने परिवार को आगे बढ़ा सकती हैं, तो उन्होंने पूरे मन से कार्य करना शुरू किया। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम किसी पर निर्भर नहीं हैं।” उन्होंने बताया कि सरस मेलों के दौरान उनके उत्पाद शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, चंडीगढ़, देहरादून तक अच्छे दामों में बिके। उनके बनाए बदाणा-सेपू बड़ी की मांग शिमला में प्रदेश सचिवालय, कांगड़ा व कुल्लू तक है। मधु गुप्ता ने बताया कि समूह की सदस्यों के अलावा उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं को भी कार्य दिया है। सिलाई-कढ़ाई इत्यादि के लिए उन्हें मशीनें भी दी हैं। उनके समूह को सर्वश्रेष्ठ समूह के पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए मिल चुके हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के इन प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि यदि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले, तो ग्रामीण महिलाएं भी सामाजिक और आर्थिक विकास की मुख्यधारा में सशक्त रूप से भागीदार बन सकती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।