{"_id":"68c691bd410e21ec00010789","slug":"video-mandi-ramesh-thakur-created-a-stir-in-the-last-cultural-evening-of-mata-tripuri-bhairavi-mela-syog-pandoh-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: माता त्रिपुरी भैरवी मेला स्योग पंडोह की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रमेश ठाकुर ने मचाया धमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: माता त्रिपुरी भैरवी मेला स्योग पंडोह की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रमेश ठाकुर ने मचाया धमाल
माता त्रिपुरी भैरवी मेला स्योग पंडोह की अंतिम सांस्कृतिक संध्या यादगार बन गई, जब लोक गायक रमेश ठाकुर ने मंच संभालते ही पूरे पंडाल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही रमेश ठाकुर की एंट्री हुई, सारा पंडाल तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, और हर दर्शक झूम उठा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व प्रधान नलवागी पंचायत टेक सिंह। मेला कमेटी द्वारा उनका शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत उपप्रधान फतेह राम ने भी मुख्यातिथि और समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि टेक सिंह ने अपने संबोधन में मेला कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान हैं। साथ ही उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु अपनी ओर से 31,000 रुपए की धनराशि मेला कमेटी अध्यक्ष वीना महंत को भेंट की, जिसे पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने करतल ध्वनि से सराहा। कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन बिट्टू ठाकुर ने किया, जिन्होंने दर्शकों को पूरे समय मंच से बांधे रखा। रमेश ठाकुर ने भी मंच से बिट्टू ठाकुर की खुले मंच पर तारीफ की और उनकी प्रस्तुति शैली को सराहा।रमेश ठाकुर ने एक के बाद एक पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी और बिहारी गीतों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। उनके पूर्व में मंच पर लोक गायक हेमराज ने भी अपनी शानदार गायकी से दर्शकों को दीवाना बना दिया। लोक कलाकारों और युवा प्रतिभाओं ने भी मंच पर आकर अपनी कला का लोहा मनवाया। रमेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंडोह के दर्शकों का उत्साह अविस्मरणीय है, बारिश के बावजूद लोग नाचते-गाते मेरा साथ दे रहे थे,यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू हुआ और रात 10 बजे तक सांस्कृतिक रंगों में डूबा रहा। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में जहां एक ओर गायन और नृत्य की जुगलबंदी ने समां बांधा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनता की भागीदारी और समर्थन ने इस आयोजन को सफल बनाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।