Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi SDM and officials of the Agriculture Department who reached Gadhari Farm of the Agriculture Department to mark the land had to face opposition from the people
{"_id":"68a6f4c135ea584b300eb1cd","slug":"video-mandi-sdm-and-officials-of-the-agriculture-department-who-reached-gadhari-farm-of-the-agriculture-department-to-mark-the-land-had-to-face-opposition-from-the-people-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: कृषि विभाग के गड़ाहरी फॉर्म में जमीन चिन्हित करने को लेकर पहुंचे एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों को करना लोगों के विरोध का सामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: कृषि विभाग के गड़ाहरी फॉर्म में जमीन चिन्हित करने को लेकर पहुंचे एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों को करना लोगों के विरोध का सामना
वीरवार को कृषि विभाग के गड़ाहरी फॉर्म में सरकार के निर्देशानुसार जमीन चिन्हित करने को लेकर पहुंचे एसडीएम बचित्र सिंह और कृषि विभाग के अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जमीन के सर्वे को लेकर पहुंची प्रशासनिक टीम से पहले ही स्थानीय लोग वहां बड़ी संख्या में पहुंचे थे। स्थानीय निवासियों पंकज ठाकुर, कमल किशोर और ललित कुमार समेत अन्य ने एसडीएम को अवगत करवाया कि लोग इस जमीन को कतई भी निजी व्यक्ति को देने के पक्ष में नहीं हैं। इसके बाद एसडीएम, कृषि विभाग के अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों को वापिस लौटना पड़ा। पिछले दिनों नाचन क्षेत्र की करीब एक दर्जन पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने नाचन के विधायक विनोद कुमार के साथ बासा विश्राम गृह में एक बैठक की थी। इस बैठक में सरकार द्वारा गड़ाहरी स्थित कृषि विभाग की दर्जनों बीघा जमीन को निजी व्यक्ति को आवंटित करने को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है उसका कड़ा विरोध किया गया था। इसके उपरांत समस्त जन प्रतिनिधियों ने बासा से एसडीएम कार्यालय गोहर तक रोष रैली निकाली व एसडीएम बचित्र सिंह को गड़ाहरी की जमीन को निजी व्यक्ति को न देने बारे ज्ञापन सौंपा था। विधायक विनोद कुमार ने बताया कि स्थानीय जनता को पत्र संख्या 20980 -83 के माध्यम से पता चला था कि इजराय याचिका नम्बर 198/123 के तहत मीर बक्श नामक व्यक्ति को सरकार की तरफ से 91-16-05 बीघा जमीन स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि जिसके तहत प्रदेश के 8 स्थानों को सरकार ने चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि गड़ाहरी की जमीन शिक्षा ग्रहण करने और अन्य संस्थानों के स्थापन के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस जमीन को निजी व्यक्ति को देती है तो बड़ा जन आन्दोलन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।