{"_id":"694e75e356e8fcd830032334","slug":"video-mandi-tarun-shridhar-said-the-quality-of-seeds-and-fertilizers-will-be-ensured-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: तरूण श्रीधर बोले- बीज और खाद की गुणवत्ता की जाएगी सुनिश्चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: तरूण श्रीधर बोले- बीज और खाद की गुणवत्ता की जाएगी सुनिश्चित
देश में जल्द ही कृषि के लिए इस्तेमाल होने वाले बीज, खाद और अन्य सामग्री की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी परिषद के महानिदेशक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी तरूण श्रीधर ने मंडी में दी। मंडी में एक समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तरूण श्रीधर ने बताया कि भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद एक स्वायत संस्था है जिसके चेयरमैन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु हैं। उन्हें हालही में इस परिषद के महानिदेशक के रूप में सेवाएं देने का मौका मिला है। परिषद के माध्यम से खाद्य और कृषि से संबंधित मामलों पर केंद्र सरकार को सुझाव दिए जाते हैं। हालही में परिषद एग्रीकल्चर मार्किटिंग और जेनेटिक्लि मॉडिफाइड क्रॉप्स पर भी काम कर रही है। इसके साथ ही खेतीबाड़ी में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। बता दें कि तरूण श्रीधर हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वे केंद्र सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। करीब 30 वर्ष पहले वे डीसी मंडी के पद पर तैनात थे और यहां पौने चार वर्षों तक डीसी के पद पर सेवाएं दी। वे इतने लंबे समय तक डीसी मंडी के पद पर सेवाएं देने वाले दूसरे अधिकारी हैं। आज भी मंडी के साथ उनका गहरा लगाव है। मंडी के लोग आज भी उन्हें अपने समारोहों में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित करते हैं। हालही में उन्हें भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।