Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Thatta Panju Rishi Panchami fair was celebrated with great pomp in Thatta village of Shivabdar area of Drang assembly constituency
{"_id":"68b3f03a0e25d69bd2043b5b","slug":"video-mandi-thatta-panju-rishi-panchami-fair-was-celebrated-with-great-pomp-in-thatta-village-of-shivabdar-area-of-drang-assembly-constituency-2025-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका शिवाबदार के गांव थट्टा में धूमधाम से मनाया गया थट्टा पांजु ऋषि पंचमी मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका शिवाबदार के गांव थट्टा में धूमधाम से मनाया गया थट्टा पांजु ऋषि पंचमी मेला
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका बदार घाटी के आरध्य देव शुकदेव ऋषि थट्टा के प्रांगण में इस साल भी थट्टा पांजु ऋषि पंचमी मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। इलाका बदार कीं राज माता कांढी घटाशनी भी इस मेले में उपस्थित रही और सभी को इस मेले के दौरान अपना आशीर्वाद दिया। यह मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यहां की प्राचीन लोक संस्कृति को भी प्रकट करता है। मेले की शुरुआत 29 अगस्त को जाग होम के साथ हुई, जिसमें स्थानीय लोग व श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए। 30 अगस्त को मेले के दूसरे दिन सुबह 11 बजे जलेब की धूम रही, इसके बाद दोपहर 1 बजे नाटी और रात को संस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। संस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में शंकर ठाकुर, उनके बेटे धर्मेंद्र ठाकुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में माता कांढी घटाशनी शिवाबदार के बजीर सूरजमणि मौजूद रहे और साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शंकर ठाकुर ने अपने व्यक्तिगत योगदान से मेले के लिए 71 हजार रूपये दिए , जिससे कार्यक्रमों को और बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सका। प्रारंभ में, श्रद्धालुओं ने शुकदेव ऋषि के मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। सभी गांव वासियो द्वारा मुख्यातिथि शंकर ठाकुर का फूल मालाओ से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि को मेला कमेटी द्वारा शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर संम्मानित किया गया । मंच का संचालत बिट्टू ठाकुर द्वारा बेहतरीन तरीके से किया गया जिसकी सबने प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली लोक गायक संजय ठाकुर और श्याम ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। दोनों गायकों ने अपनी आवाज़ में हिमाचली संस्कृति की झलक पेश की, पूरा पंडाल नाचने पर मजबूर हों गया। मेले में स्थानीय ग्रामीण छोटे बच्चों व अन्य कलाकारों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।