{"_id":"68492ec0ca8ccfecf4036fe0","slug":"video-mandi-three-hundred-children-ran-against-drug-abuse-in-dharampur-2025-06-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: धर्मपुर में नशे के खिलाफ दौड़े तीन सौ बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धर्मपुर नशा मुक्त अभियान के तहत आज धर्मपुर क्षेत्र नशा मुक्ति अभियान की बैठक में तय किया। जिसका मुख्य उद्देश्य व नारा युवा बचाओ-भविष्य बचाओ है। इसके माध्य्म से युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और नशे से दूर रखना है। अण्डर 16 व 18 आयु वर्ग के लड़कों व लड़कियों के लिए 2 व 4 किलोमीटर दौड़ काआयोजन धर्मपुर से केन्द्रीय विद्यालय कलस्वाई के बीच किया गया।जिसमें 18 वर्ष तक के आयु वर्ग में लड़को में अनुराग,दीपक,सूर्यांश, विशाल,अभिनव लड़कियों में जिव्या, पलक, सोनाली, सीता और रिया तथा 16 साल तक के लड़कों में दानिश, मोहित, सुमित, कर्ण और अरमान लड़कियों में तान्या, काजल, राधिका, अंश और शानवी प्रथम,द्वितीय,तृतीय, चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। जिन्हें मुख्य अथिति धर्मपुर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गुप्ता ने पुरष्कृत किया और अंतरराष्ट्रीय कोच एवं खण्ड अध्यक्ष भूपिंदर भूप्पी साक्षरता एवं ज्ञान विज्ञान समिति की सचिव सुनीता बिष्ट व ऋत्विक ठाकुर तथा संस्थापक सदस्य एवं पूर्व ज़िला पार्षद भुपेन्द्र सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष आई एस वर्मा इत्यादि भी उपस्थित रहे। पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान पर रहे धावकों को राहुल सकलानी ने नगद राशी प्रायोजित की तथा व्यापार मंडल ने प्रतिभागियों को फल व पानी इत्यादि उपलब्ध करवाया। सड़क दौड़ में धर्मपुर, सिद्धपुर व तनेहड़ वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला, डॉ. विजय मेमोरियल, डीपीएस और न्यू बीम पब्लिक स्कूल धर्मपुर इत्यादि के तीन सौ से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। दौड़ में पहले पांच स्थानों तक पहुंचने वालों को नगद 20 हज़ार रुपये इनाम जन सहयोग से दिए। अंतराष्ट्रीय एथेलीट कोच भुपिंदर भूप्पी और पूर्व ज़िला पार्षद भुपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले महीने टिहरा में राज्य स्तरीय मिनी मैराथन दौड़ अजोजित की गई थी और अब क्षेत्रीय स्तर पर इनका आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सजाओ और धर्मपुर के बाद अब मंडप और चोलथरा तथा संधोल में सड़क दौड़े आयोजित की जाएंगी।आज धर्मपुर में आयोजित दौड़ के मौके पर अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच भूपिंदर भूप्पी, डॉ. आईएस वर्मा, राजकुमार सोनी, राहुल सकलानी,रणताज़ राणा, पूर्व प्रचार्य रूपलाल, राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के प्रिंसिपल सुरेंद्र सकलानी, सिद्धपुर के प्रिंसिपल राजेन्द्र बराड़ी,नियु बीम स्कूल की प्रिंसिपल बिमला हिन्दोस्तानी, साईं स्कूल के डीपी विजय कुमार,पूर्व सैनिक लीग के रामलाल,पत्रकार भवानी दत्त मंडयाल,महिला प्रधान सोमा देवी की धर्मपुर खण्ड ज्ञान विज्ञान समिति की कंचना देवी, मीनू सपना, रीनू पुष्पलता सरोज आदि सदस्यों ने भाग लिया तथा पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और सहयोग किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।