{"_id":"6915b7f589de3946d40d904c","slug":"video-hppwd-minister-vikramaditya-singh-reached-the-yoga-camp-organized-in-shingla-rampur-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"रामपुर के शिंगला में आयोजित योग शिविर में पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर के शिंगला में आयोजित योग शिविर में पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
शिंगला पंचायत के गुफा मंदिर में गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि और सातवें वित्त आयोग अध्यक्ष एवं विधायक नंद लाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। ग्रामीणों ने मुख्यातिथि का स्वागत फूल मालाओं और पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ किया। मुख्य अतिथि ने गुफा में पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ योग भी किया। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिंगला के गुफा मंदिर को मूलभूत सुविधाएं देने में लोक निर्माण विभाग अपना पूरा योगदान देगा। मंदिर को जाने वाली सड़क का विस्तारीकरण करने के लिए योजना बनाई जाएगी। पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने योग शिविर की सराहना की। कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती मिलती है। इस मौके मंदिर के संस्थापक प्रेम सिंह महाराज के शिष्यों ने हरिओम और चैतन्य हर्षवर्धन ने योग पर प्रवचन दिए। उन्होंने लोगों को योग के महत्व बारे विस्तृत जानकारी दी। राधारानी ने मुख्य अतिथि और अन्य लोगों को योग प्रशिक्षण दिया। इस मौके में चारु चैतन्य महाराज, जिला परिषद सदस्य विमला, सतीश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, विभिन्न विभाग के अधिकारी और महिला मंडल की महिलाओं सहित अन्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।