{"_id":"6958f6c1509c93fda90adc80","slug":"video-meeting-held-in-rampur-for-effective-implementation-of-forest-rights-act-2006-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए रामपुर में हुई बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए रामपुर में हुई बैठक
वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन और पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध रूप से वन अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को बैठक आयोजित हुई। उपमंडल स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वन अधिकार मामलों का निपटारा पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि वास्तविक पात्र लाभार्थियों को अधिनियम का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो और सभी प्रक्रियाएं सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों एवं अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप संपन्न की जाए। बैठक में वन अधिकार समितियों (एफआरसी) डढारा, बड़ोग, चौका, बाहली और खनेरी से प्राप्त कुल 94 वन अधिकार मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें 93 मामले व्यक्तिगत वन अधिकारों से संबंधित थे। जबकि एक मामला सामूहिक वन अधिकार श्रेणी का था। एफआरसी डढारा से 13 व्यक्तिगत और एक सामूहिक, बड़ोग से 20, चौका से आठ, बाहली से 13 और खनेरी से 39 वन अधिकार दावे प्राप्त हुए थे। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों, पंचायत समिति के प्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों ने प्रत्येक दावे से जुड़े दस्तावेजों, अभिलेखों और स्थल से संबंधित तथ्यों की गहन समीक्षा की गई। दावों की पात्रता, दस्तावेजों की पूर्णता और अधिनियम में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप मामलों के निपटारे को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न वन अधिकार समितियों से प्राप्त व्यक्तिगत और सामूहिक वन अधिकार दावों की गहन समीक्षा कर उनके निपटान के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उपमंडल स्तरीय समिति की आयोजित बैठक में कुल 48 व्यक्तिगत वन अधिकार दावे प्राप्त हुए थे। इनमें एफआरसी बाहली से 22, नावन से चार और बाड़ा से 22 मामले शामिल थे। दस्तावेजों की जांच के बाद एफआरसी बाहली से प्राप्त 22 मामलों में विसंगतियां पाए जाने के कारण उन्हें पुन: संबंधित एफआरसी को वापस भेजा गया। जबकि नावन के चार और बाड़ा के 22 मामलों को आगामी कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया। बैठक में तहसीलदार उमेश शर्मा, रेंज अधिकारी रामपुर आयुष गुप्ता, रेंज अधिकारी ननखड़ी नरेंद्र ठाकुर, रेंज अधिकारी बाहली राजेश्वर कल्याण, पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ और उपाध्यक्ष रूपेश्वर सिंह उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।