नए साल के तीसरे दिन शेखावाटी अंचल में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा। लगातार कोहरे के कारण सुबह ग्रामीण इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई। कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे दर्ज की गई। ठंड और कोहरे के चलते खेतों में काम करने वाले किसान अलाव तापते नजर आए। हालांकि शहरी क्षेत्रों में कोहरा अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन वहां भी तेज सर्दी ने लोगों को परेशान किया।
शेखावाटी के सीकर और चुरु इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं आज तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सक्रिय रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होते ही ठंड और बढ़ गई। शेखावाटी के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में 9 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। 2 जनवरी को जहां न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस था, वहीं आज यह गिरकर करीब 1.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया।
पढ़ें; श्रीगंगानगर में पुलिस-बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त; ड्रोन के जरिए लाई गई थी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, शेखावाटी में फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट आ सकती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तापमान जमाव बिंदु के करीब या उससे नीचे भी पहुंच सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तेज सर्दी का असर दूसरे सप्ताह तक जारी रह सकता है।
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में शेखावाटी में इस समय न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच चुका था। हालांकि इस बार अब तक ऐसा नहीं हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसका मुख्य कारण प्रदेश में एक के बाद एक कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सक्रिय रहना है, जिससे तेज ठंडी हवाएं लंबे समय तक नहीं चल पाईं। अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के बाद सर्दी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।