{"_id":"6957dc9feecf9469f50a46f2","slug":"jalore-sanchore-police-have-solved-a-robbery-case-three-accused-arrested-jalore-news-c-1-1-noi1335-3800268-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jalore: बुजुर्ग से लूट का पर्दाफाश, सस्ते मकान का झांसा देकर छीनी सोने की मुर्की, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore: बुजुर्ग से लूट का पर्दाफाश, सस्ते मकान का झांसा देकर छीनी सोने की मुर्की, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालोर Published by: जालौर ब्यूरो Updated Sat, 03 Jan 2026 07:27 AM IST
Link Copied
जालोर जिले के सांचौर पुलिस ने लूट के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गई सोने की कान की मुर्की और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
जालोर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इंदोलिया के निर्देश पर जिले में हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवड्दान रतनू और उप अधीक्षक वृत सांचौर जयराम मुण्डेल के सुपरविजन में सांचौर थाना पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस थाना सांचौर में दर्ज प्रकरण संख्या 540/31.12.2025 की जांच के लिए थानाधिकारी नेमाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे गहन पूछताछ की।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें, इन्द्र कुमार पुत्र होतीराम जीनगर (25) निवासी रामदेव कॉलोनी सांचौर, राकेश कुमार पुत्र पवन कुमार जीनगर (29) निवासी रामदेव कॉलोनी सांचौर और चेतन पुत्र मगराज सोनी (42) निवासी अरणियाली, हाल दादावाड़ी सांचौर शामिल हैं। जांच में आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6) और 317(2) बीएनएस के तहत अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
लूट की पूरी वारदात
पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर 2025 को दोपहर के समय एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आरोपी ने 72 वर्षीय शंकराराम पुत्र रूपाराम प्रजापत निवासी बड़सम को सस्ता मकान दिलाने का झांसा दिया। आरोपी वृद्ध को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह हवाई पट्टी क्षेत्र में ले गया और वहां उनके कानों में पहनी सोने की मुर्की जबरन लूटकर फरार हो गया।
सीसीटीवी से मिली अहम कड़ी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में भी साझा किया गया। इसी दौरान कांस्टेबल मुकेश कुमार (कानि. 970) ने फुटेज के आधार पर आरोपी इन्द्र कुमार की पहचान की। पूछताछ में इन्द्र कुमार ने अपने साथी राकेश कुमार के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और लूटी गई सोने की मुर्की चेतन सोनी को बेचने की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चेतन सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने की एक कान की मुर्की और वारदात में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी गहन पूछताछ कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।