Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
panchayat gave police two days' time, and Panipat Sadar police station in-charge was transferred to police lines
{"_id":"695885ca7c459be57b02d75b","slug":"video-panchayat-gave-police-two-days-time-and-panipat-sadar-police-station-in-charge-was-transferred-to-police-lines-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"पंचायत ने पुलिस को दिया दो दिन का समय, पानीपत सदर थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत ने पुलिस को दिया दो दिन का समय, पानीपत सदर थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के चिकित्सक भाई जयदीप राठी के अपहरण के मामले में गांजबड़ गांव में शुक्रवार को पंचायत में पुलिस की अनदेखी पर लोगों ने रोष प्रकट किया और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने पुलिस को कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया है। इनेलो ने सड़क जाम और उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।
इस मामले में चार जनवरी को फतेहाबाद में इनेलो की प्रदेश स्तरीय बैठक में भी आगामी रणनीति बनाने का फैसला लिया है। इधर पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर के प्रभारी बलजीत सिंह को दो महीने पहले फार्म हाउस में घुसने के मामले में कार्रवाई न करने पर लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं सेक्टर-13-17 के प्रभारी दलबीर पांच दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। इनेलो ने थाना सदर के तत्कालीन प्रभारी को कार्रवाई न करने पर निलंबित करने की मांग उठाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर ऐसी कानून व्यवस्था के चलते हमला बोला।
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी मूल गांव गांजबड़ के चौक पर शुक्रवार को पंचायत की। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने डीएसपी नरेंद्र सिंह से पूरे मामले की रिपोर्ट ली और अब की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया। रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी का एक सप्ताह तक पुलिस कोई सुराग नहीं निकाल पाई है। इस मामले में अब तक की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं है। जबकि परिवार के लोग पहले दिन की आरोपियों के नाम तक बता चुके हैं।
पुलिस की लापरवाही के चलते परिवार को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले जयदीप राठी के फार्म पर कब्जे की नीयत से बदमाश घुस गए थे। इस मामले में शिकायत के बाद भी थाना सदर के प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे अधिकारियों को निलंबित कर देना चाहिए। पुलिस अब प्रभारी को लाइन हाजिर कर इतिश्रि कर दी।
इस मामले में दो दिन में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की तो इनेलो कार्यकर्ताओं व लोगाें के साथ सड़क पर उतरने को मजबूर होंगी और उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस विषय में चार जनवरी को फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय बैठक में फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर रणबीर राठी, पूर्व सरपंच कृष्ण, महावीर संधू निजामपुर, विनोद शर्मा निजामपुर, जोगिंदर डाहर, कुलदीप राठी व एडवोकेट राजेंद्र जागलान मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।