{"_id":"65a1248edd49aa36560bec30","slug":"video-public-problems-will-be-resolved-in-the-government-village-door-program-in-chagaon-kinnaur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : किन्नौर के चगांव में होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन, बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : किन्नौर के चगांव में होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन, बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा
प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार के तहत 17 जनवरी को जिले की चगांव पंचायत में जन समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने विभागाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की विभिन्न समस्याओं को उनके घरद्वार पर सुलझाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चंगाव में होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी और लोगों की जन समस्याओं को भी सुना जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में अपने-अपने विभाग से संबंधित कल्याणकारी नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि लक्षित वर्गों को समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां, आधार शिविर में आधार संबंधी सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। वहीं, लोगों को विभिन्न विभागों की ओर से जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने चगांव ग्राम पंचायत के अतिरिक्त आस पास की अन्य पंचायतों अथवा गांवों को भी शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि इस शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। उन्होंने जिला स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों को शिविर में भाग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस मौके पर एसडीएम निचार बिमला वर्मा, डीएसपी नवीन जालटा, बीडीओ निचार प्यारे लाल, पीओ डीआरडी अभिषेक बरवाल, डीएफएससी अभिनव बिंद्रा, कमांडेंट होम गार्ड सुरेश कुमार, जीएम उद्योग केंद्र जेआर अभिलाषी, जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।