{"_id":"69380980f86afff5e105d86e","slug":"video-rampur-bushahr-five-day-on-job-training-camp-organized-for-the-girl-students-of-pm-shri-government-girls-excellent-senior-secondary-school-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: पीएम श्री राजकीय कन्या उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं के लिए पांच दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग शिविर का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: पीएम श्री राजकीय कन्या उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं के लिए पांच दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग शिविर का आयोजन
पीएम श्री राजकीय कन्या उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं के लिए पांच दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रिटेल की 14 छात्राएं भाग ले रही है। शिविर में रिटेल मैनेजमेंट के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। छात्राएं व्यावसायिक गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षक सौरव कुमार ने कहा कि स्कूल की छात्राओं को ट्रेंड्स में नौकरी बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में छात्राओं को रिटेल से संबंधित विषयों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शिविर में छात्राओं को वोकेशनल एजूकेशन, वस्तुओं की बिक्री, स्टोर के विषय, स्टोर लेआउट, स्टोर फंक्शन, स्टाफ मैनेजमेंट, इन्वेंटरी और केश काउंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण से छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा और भविष्य में काम आएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।