{"_id":"691ad4cb3b2c117f1e01ee29","slug":"video-50-year-old-woman-murdered-in-devinagar-paonta-sahib-accused-arrested-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: पांवटा साहिब के देवीनगर में 50 वर्षीय महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: पांवटा साहिब के देवीनगर में 50 वर्षीय महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिले के पांवटा साहिब के देवीनगर में 50 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली माला देवीनगर में किरायेदार के रूप में रह रही थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी आरोपी शीशपाल (51) पुत्र धंसोधी इस्माइलपुर, हरियाणा निवासी है। जो पिछले 15 वर्षों से महिला के साथ रह रहा था। बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और व्यक्ति ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा आरोपी नशे का आदी था और अक्सर दोनों के बीच में झगड़े होते रहते थे। रविवार रात को व्यक्ति ने मामूली विवाद पर महिला माला देवी (50) पत्नी स्वर्गीय हरी प्रसाद निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कमरे के अंदर एक महिला का शव मिला है। शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि यह जांच का विषय है। महिला और आरोपी व्यक्ति शीशपाल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। आरोपी आरोपी शीशपाल (51) पुत्र धंसोधी इस्माइलपुर, हरियाणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर आकर जांच करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।