{"_id":"686a717f7e151e370b01e96f","slug":"video-district-level-badminton-competition-will-be-held-in-nahan-on-19th-and-20th-july-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmaur: 19 और 20 जुलाई को नाहन में होगी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmaur: 19 और 20 जुलाई को नाहन में होगी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
सिरमौर जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन (एसडीबीए) की ओर से 19 और 20 जुलाई को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता नाहन के चंबा ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में होगी। रविवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग में अंडर-13, 15, 17, 19 आयु वर्ग और वरिष्ठ वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी आयु वर्ग में यदि 6 से कम एंट्री होती है तो स्थिति में ट्रायल के माध्यम से खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में एकल के लिए 500 और युगल के लिए 1000 रुपये एंट्री फीस रखी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रदेश के ऊना जिले में होगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्य महासचिव रमेश ठाकुर, राज्य कोषाध्यक्ष संजय कालिया, जिला उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रेमराम भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष योगेश ठाकुर मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।