{"_id":"667ad6f43aa73cf5ea05c8c8","slug":"video-leopard-attacked-a-person-in-kaulawalabhud-area-injured-him","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कौलांवालाभूड क्षेत्र में तेंदुए ने व्यक्ति पर किया हमला, घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कौलांवालाभूड क्षेत्र में तेंदुए ने व्यक्ति पर किया हमला, घायल
जिला सिरमौर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुए के पिछले कुछ सालों से हमलों को लेकर घटनाएं सामने आती रही हैं। ताजा मामले में कौलांवालाभूड क्षेत्र में एक व्यक्ति पर तेंदुए के हमले की घटना सामने आई है। जिसके बा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दिन दहाड़े तेंदुए ने बकरियों को लेकर जा रहे व्यक्ति पर हमला बोल दिया। किसी तरह व्यक्ति ने खुद को तेंदुए के चंगुल से छुडवाया और वह सुरक्षित स्थान पर पहुंचा। जिसके बाद 108 एंबुलेस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद ईएमटी कोमल सहित टीम मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन पहुंचाया। जहां घायल का उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनसार मंगलवार को कौंलावालाभूड़-कोटड़ी सड़क पर दोपहर बाद बकरियां लेकर जा रहे स्थानीय व्यक्ति 43 वर्षीय अख्तर अली पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। इस दौरान अख्तर अली के मुंह पर तेंदुए ने हमला किया। जिसके बाद उसकी आंख के समीप काफी जख्म हुए हैं। किसी तरह अख्तर अली ने तेंदुए को धक्का दिया और तेंदुआ खाई में गिर गया। जिसके बाद अख्तर अली मौके से भागने में कामयाब हुआ। अख्तर अली ने बताया कि तेंदुए ने पहले भी उसकी बकरियों को शिकार बनाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से तेंदुए ने क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है। यहां कई जानवरों को शिकार बना चुका है। अब तेंदुआ लोगों पर भी हमला करने लगा है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से मांग की कि यहां से तेंदुए को पकड़ा जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। उन्होंने बताया कि जिस रास्ते पर तेंदुए ने व्यक्ति पर हमला किया है वहां से छोटे बच्चे भी स्कूल के लिए आते जाते हैं। ऐसे में उन्हें खतरा बना हुआ है। उधर, वन विभाग के डीएफओ नाहन भूषण राय ने बताया कि तेंदुए ने व्यक्ति पर हमला किया है तो उसे मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जाएगी कि किन परिस्थितियों में तेंदुए ने हमला किया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।